भविष्य को लेकर गंभीर हों युवा : रावत

ऊखीमठ। नव युवक मंगल दल ध्रुवनगर परकण्डी के तत्वावधान में आयोजित किक्रेट प्रतियोगिता में के सी सी किक्रेट क्लब धरसाल विजेता व भूतनाथ किक्रेट क्लब उथिण्ड उपविजेता रहे। नव युवक मंगल दल ध्रुवनगर द्वारा दोनों टीमों सहित किक्रेट प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता के फाइनल अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए केदारनाथ विधायक मनोज रावत ने कहा कि युवाओं को भविष्य के प्रति गम्भीर होना चाहिए क्योंकि आज के युग में हर एक व्यक्ति स्वरोजगार के क्षेत्र में लघु उद्योगों को स्थापित करने का प्रयास कर रहा है। उन्होंने कहा कि युवाओं में किक्रेट प्रतियोगिता के प्रति भारी उत्साह देखने को मिल रहा है, मगर जीवन यापन के लिए स्वरोजगार अनिवार्य होना चाहिए! जिला पंचायत सदस्य परकण्डी रीना बिष्ट ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में किक्रेट प्रतियोगिता का चलन बहुत अधिक तो हो रहा है भविष्य में इन प्रतियोगिताओं को और भव्य रूप देने के सामूहिक प्रयास किये जायेंगे! कहा कि जिला पंचायत परकण्डी वार्ड के अन्तर्गत दर्जनों समस्याएं है हल समस्या के निराकरण करने के प्रयास धीरे – धीरे किये जायेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रधान संगीता देवी ने कहा कि युवाओं में खेलों के प्रति भारी उत्साह देखने को मिल रहा जो कि सराहनीय पहल है! किक्रेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच में भूतनाथ किक्रेट क्लब उथिण्ड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवर में सभी विकेट खोकर 69 रनों का लक्ष्य रखा जिसका पीछा करते हुए के सी सी किक्रेट क्लब धरसाल ने 11:2 ओवर में 7 विकेट लक्ष्य को हासिल किया।
इस मौके पर प्रधान हर्षवर्धन सेमवाल, गजेंद्र चौधरी, ताजवर खत्री, सन्दीप झिक्वाण, सोहन सिंह बिष्ट, जितेंद्र बिष्ट, उदय लाल, अध्यक्ष मदन लाल, उपाध्यक्ष लक्ष्मण, सन्दीप, सतेन्द्र रावत, महावीर लाल, खुशहाल, मुकेश सहित कई प्रतिभागी व ग्रामीण मौजूद थे।
- लक्ष्मण सिंह रावत, वरिष्ठ पत्रकार ऊखीमठ।