बाजार पर कहर बनकर टूटा कोरोना
नई दिल्ली। कोरोना का प्रकोप और यस बैंक का संकट शेयर बाजार पर कहर बनकर टूटा। शुक्रवार को शेयर बाजार में भारी गिरावट आई है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज ;ठैम्द्ध का सेंसेक्स सुबह 857 अंकों की गिरावट के साथ 37,613,96 पर खुला। थोड़ी ही देर में सेंसेक्स 1400 अंक तक टूट गयाण् सुबह 11 बजे तक यस बैंक का शेयर करीब 85 फीसदी तक टूटकर 6 रुपये पर पहुंच गया।
इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ;छैम्द्ध का निफ्टी 327 अंक टूटकर 10ए942,65 पर खुला। सिर्फ 74 शेयरों में तेजी देखी गई, जबकि 802 शेयरों में गिरावट आई। गिरने वाले प्रमुख शेयरों में यस बैंक, कोल इंडिया, टेक महिंद्रा, एसबीआई, टाटा मोटर्स, आरआईएल औरआईसीआईसीआई बैंक शामिल रहे।