श्रेष्ठ समाज के लिए पुलिस प्रशासन का सहयोग करें जनता

हल्द्वानी। एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था अध्यक्ष योगेन्द्र कुमार साहू, संरक्षक रूपेन्द्र नागर के नेतृत्व में  संस्था पदाधिकारियों ने नवनियुक्त एसएसपी प्रीति प्रियदर्शनी को शॉल ओढ़ाकर व भगवान श्री गणेश जी की फोटोफ्रेम  प्रतिमा देकर स्वागत किया। इस दौरान एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था उपाध्यक्ष लोकेश कुमार साहू, विधिक सलाहकार पंकज तिवारी ने संयुक्त रूप से कहा कि नैनीताल जिले में नवनियुक्त एसएसपी प्रीति प्रियदर्शनी से भविष्य में आशा करते हैं की नैनीताल जिले को नशा मुक्त, अपराध मुक्त, भ्रष्टाचार मुक्त बनाने में अहम योगदान रहेगा, क्योंकि पिछले कुछ समय में नैनीताल जिले में जिस तेजी से अपराध व नशा, भ्रष्टाचार आगे बढ़ रहा है यह  चिंता का विषय है और इस पर अंकुश लगाना जरूरी है। आम जनता की भी यह नैतिक जिम्मेदारी है की हम अपने शहर व जिले को प्रदेश व देश को नशा मुक्त, अपराध मुक्त भ्रष्टाचार मुक्त बनाने पुलिस प्रशासन का सहयोग करे। एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था समाज को नशा मुक्त भ्रष्टाचार मुक्त, अपराध मुक्त करने के लिए लोगों को जागरूक करने का लगातार प्रयास कर रही है ।  तत्पर रहेगी। इस दौरान संस्था संरक्षक रूपेन्द्र नागर अध्यक्ष योगेन्द्र कुमार साहू, उपाध्यक्ष लोकेश कुमार साहू, कोषाध्यक्ष बलराम हालदार, मीडिया प्रभारी मुकेश सरकार, मार्गदर्शक महेश साहू, रितिक साहू, पंकज तिवारी, पूनम सरकार, राहुल गुप्ता, संदीप यादव,रवि गुप्ता, कमल गुप्ता सूरज मिस्त्री, नन्दकिशोर आर्या , दीपक प्रजापति, मुकेश कुमार ,सुशील राय, सूरज कुम्हार आदि  उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *