निर्माण कार्य में गुणवत्ता ताक पर

ऊखीमठ। लोक निर्माण विभाग हाईवे के कुण्ड – चोपता – गोपेश्वर मोटर मार्ग के रख – रखाव पर लगभग 20 करोड़ रुपये की लागत से हो रहे निर्माण कार्यो में गुणवत्ता को दरकिनार कर करोड़ों रुपये की हेराफेरी की सम्भावनाओं से इनकार नहीं किया जा सकता है। आलम यह है कि मोटर मार्ग के किनारे लगाये जा रहे क्रेश वैरियरो को सीमेंट के बजाय मिट्टी में गाडा़ जा रहा है। यदि समय रहते स्थानीय जनता ने मोटर मार्ग पर हो रहे निर्माण कार्यों में गुणवत्ता लाने के लिए विभाग व कार्यदाही संस्था को सचेत नहीं किया तो विभागीय अधिकारियों व कार्यदाही संस्था के हुक्मरानों की मिलीभगत से करोड़ों रुपये की हेराफेरी हो सकती है। बता दे कि इन दिनों लोक निर्माण विभाग हाइवे के कुण्ड – चोपता – गोपेश्वर मोटर मार्ग पर लगभग 20 करोड़ की लागत से बरसात से क्षतिग्रस्त पुस्तो, सुरक्षा दिवालो, मोटर मार्ग के ऊपरी हिस्से में नाली निर्माण तथा मोटर मार्ग के किनारे क्रैश वैरियर लगाने के निर्माण कार्य जोरों पर है, मगर विभागीय अधिकारियों व कार्यदाई संस्था के हुक्मरानों के मध्य भारी गठजोड़ होने से मोटर मार्ग पर हो निर्माण कार्यो में गुणवत्ता को दरकिनार कर करोड़ों रुपये का वारा – न्यारा किया जा रहा है। मोटर मार्ग के किनारों बन रहे पुस्तो व सुरक्षा दिवालो के निर्माण में भारी अनिमिताये होने से सुरक्षा दिवाले कभी धराशायी हो सकती है। मोटर मार्ग के ऊपरी हिस्से में नाली निर्माण के लिए खुदाई तो कर ली गयी है मगर खुदाई का मलवा मोटर मार्ग पर गिरने से मोटर मार्ग जानलेवा बना हुआ है! मोटर मार्ग के किनारे लग रहे क्रैश वैरियरो को लगाने में सीमेन्ट की जगह मिटटी का प्रयोग खुलेआम किया जा रहा है। मोटर के किनारे निर्माणाधीन मकानों, होटलों व ढाबों की तरफ क्रैश वैरियरो के लगाने से स्पष्ट हो गया है कि मोटर मार्ग के रख – रखाव के लिए स्वीकृत धनराशि को ठिकाने लगाने के भरपूर प्रयास किये जा रहे है। मोटर मार्ग पर 20 करोड़ की लागत से हो रहे निर्माण कार्यो में गुणवत्ता लाने के लिए क्षेत्रीय जनता एकजुट नही हुई तो लोक निर्माण विभाग हाईवे के अधिकारियों व कार्यदाही संस्था की मिलीभगत से करोड़ों रुपये के वारा – न्यारा होने की सम्भावनाओं से इनकार नहीं किया जा सकता है। प्रधान संगठन ब्लॉक अध्यक्ष सुभाष रावत कख कहना है कि मोटर मार्ग के निर्माण कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं कि जायेगी, यदि मोटर मार्ग पर हो रहे निर्माण कार्यो में गुणवत्ता नही बरती गयी तो प्रधान संगठन को लोक निर्माण विभाग हाईवे व कार्यदाही संस्था के खिलाफ उग्र आन्दोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा! वही दूसरी ओर विभागीय अधिकारियों से सम्पर्क करना चाहा मगर सम्पर्क नहीं हो पाया।
- लक्ष्मण सिंह नेगी, वरिष्ठ पत्रकार, ऊखीमठ।