पत्नी ने पति को मौत के घाट उतारा

गोपेश्वर । चमोली जनपद के जोशीमठ के रविग्राम में पति पत्नी के बीच मामूली विवाद ने पत्नी इतनी उग्र हो उठी की उसने मसाला पिसने वाले सिलबट्टे से पति के सिर पर वार कर दिया। हमले में पति बुरी तरह जख्मी हो गया। उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने पतिहन्ता पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार जोशीमठ के रविग्राम में रामू ऋषि देव और उसकी पत्नी संगीता किराए पर रह कर मजदूरी करते थे। विगत रात को किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया। इसी दौरान रामू की पत्नी इतनी उग्र हुई कि उसने मसाला पीसने के लिए पास ही रखे सिलबट्टा उठाकर अचानक अपने पति के सिर पर मार दिया। रामू को ऐसे हमले की कोई संभावना तक नही थी। अचानक हुए हमले में रामू बुरी तरह से घायल हो गया। शोर शराबा सुनकर आसपास के लोग एकत्र हुए और घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुचीं और हत्या के मामले में आरोपित महिला को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार किसी बात को लेकर दोनों में नोकझोंक हुई थी, इसी दौरान पत्नी ने गुस्से में आकर अपने पति पर सिलबट्टे से उसके सिर पर हमला कर दिया।