ऋषिकेश आ रही कार खाई में गिरी, पांच की मौत

देवप्रयाग। बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर देवप्रयाग के सौणपानी समीप एक कार खाई में गिर गई। जिसमें सवार पांच लोग की मौके पर मौत हो गई।  सूचना के बाद रेस्‍क्‍यू  टीम पहुंच गई है।  जानकारी के अनुसार श्रीनगर से ऋषिकेश आ रही  कार साकणीधार के समीप अनियंत्रित होकर सड़क से 200 मीटर खाई में जा गिरी। जिसमें सवार पांच लोगों की मौके पर मौत हो गई।  मृतकों में एक होमगार्ड भी शामिल है। रविवार दोपहर करीब साढे तीन बजे सौड़पाणी के निकट एक स्विफ्ट कार बेकाबू होकर करीब दौ सौ मीटर खाई में गिर गयी। खाई में मौजूद पत्थरो में गिरते ही कार चकनाचूर हो गयी । कार सवार सभी पांच लोगो की मौके पर ही मौत हो गयी।  सूचना पर बछेलीखाल चौकी सहित थाना देवप्रयाग की पुलिस व आपदा प्रबन्धन की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू शुरू किया। थाना प्रभारी महिपाल सिंह रावत ने बताया कि दुर्घटना स्थल पर मिले कागजातो के आधार  मृतकों शिनाख्त की जिसमें होमगार्ड धीरज सिंंह रावत 46 वर्ष पुत्र  रामदयाल पौड़ी गढ़वाल, संजीव भंडारी 42 वर्ष पुत्र बीएस भंडारी बापू ग्राम, ऋषिकेश, अजीत पुत्र करतार सिंंह तमसपुर, झज्जर हरियाणा, पवन सिंह भंडारी 62 वर्ष पुत्र जीत सिंह, गुडगांव, जगेंद्र सिंह पुत्र गोविंद सिंह भंडारी, इंद्रापुरम गजियाबाद, उप्र शामिल हैं। होमगार्ड को छोड़कर चारों आपस मे रिश्तेदार थे जो अपने गांव ग्राम अरकणि पौड़ी में अपने किसी निकट रिश्तेदार की मृत्यु  पर वहां गये थे और लौटते समय हादसे के शिकार हो गये ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *