नौनिहालों को पिलाई ‘दो बूंद जिंदगी की’

रूद्रप्रयाग। जनपद रूद्रप्रयाग में पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ जिला चिकित्सालय रूद्रप्रयाग में किया गया। अभियान के तहत पोलियो दिवस पर जनपद में शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों को 298 बूथों पर पोलियो की खुराक पिलाई गई। जिला चिकित्सालय में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक  भरत सिंह चैधरी द्वारा एक बच्चे को पोलियो खुराक पिलाकर अभियान का शुभारंभ किया गया। बतौर मुख्य अतिथि विधायक श्री भरत सिंह चैधरी ने पोलियो उन्मूलन हेतु सेवा प्रदात्ताओं में सजगता बनाए रखने व अभिभावकों के और अधिक जागरूक होनेे पर जोर दिया गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा बताया गया कि जनपद में पल्स पोलियो अभियान के तहत अगस्त्यमुनि, रूद्रप्रयाग, जखोली व ऊखीमठ सेक्टर बनाए गए हैं। इन चार सेक्टरों में 298 बूथों पर शून्य से पांच वर्ष तक के 23189 बच्चों को पोलियो खुराक पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। पोलियो रविवार के दिन 298 बूथों व 03 ट्रांजिट बूथ पर बच्चों को पोलियो खुराक पिलाई गई। कतिपय कारण से टीकाकरण से छूटे हुए बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने के लिए टीकाकरण टीम 01 व 02 फरवरी को घर-घर भ्रमण करेगी। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा बीके शुक्ला मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा डीसी सेमवाल, डा नीतू तोमर, डा जीएस सजवाण, डिस्ट्रिक्ट कोल्ड चेन हैंडलर श्री यशवंत राणा आदि मौजूद रहे।

लक्ष्मण सिंह नेगी, वरिष्ठ पत्रकार ऊखीमठ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *