अफसर जनता की समस्याओं का करें समाधान

रुद्रप्रयाग। जिलाधिकारी मनुज गोयल के निर्देश पर तहसील ऊखीमठ में आयोजित तहसील दिवस के मौके पर कुल 32 फरियादियों द्वारा शिकायत दर्ज की गयी। इनमें 15 शिकायतों का मौके पर ही निराकरण किया गया। शेष शिकायतों के निराकरण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
अपर जिलाधिकारी दीपेंद्र सिंह नेगी की अध्यक्षता में मंगलवार को आयोजित तहसील दिवस में मद्महेश्वर घाटी विकास समिति द्वारा ऊखीमठ उनियाणा-मद्महेश्वर मोटर मार्ग की दयनीय स्थिति को लेकर शिकायत करते हुए कहा गया कि करोड़ों रुपए खर्च होने के बाद भी मोटर मार्ग की हालत ठीक नही हो पायी है। प्रधान संगठन ऊखीमठ द्वारा क्षेत्र में कनेक्टिविटी की समस्या के साथ ही ग्राम पंचायत के अंतर्गत तीन गांवों पैंज, किमाणा व कंथा में कृषि विभाग से चैकडैम लगवाए जाने हेतु प्रार्थना-पत्र दिया गया। नागजगई के ग्रामीण विमल चंद्र शुक्ला ने सिंगोली भटवाड़ी हाइड्रो पावर काॅर्पोरेशन पर ग्रामीणों से वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कार्यवाही करने, ऊखीमठ निवासी गोपाल सिंह नेगी ने पंचायत चुनाव के दौरान खाद्यान्न विभाग द्वारा उनकी दुकान से क्रय किए गए सामान का भुगतान न करने, अजय प्रसाद शुक्ला ने वार्ड नं. 3 के तलचुल्ली नामक तोक में भू-कटाव को लेकर तथा भूतपूर्व सैनिक प्रह्लाद सिंह राणा ने केदारनाथ आपदा के समय से उनको दुकान आवंटित न होने की शिकायत की। मक्कू के प्रधान विजयपाल नेगी ने भीरी से मक्कू बैंड तक सड़क चैड़ीकरण, हाॅटमिक्स करने तथा ग्राम पंचायत मक्कू व पाव जयपुड़ा में अति. प्रा. स्वास्थ्य केंद्र की स्वीकृति हेतु प्रार्थना पत्र दिया। नंदन सिंह ने प्रधानमंत्री आवास हेतु तथा भूपाल सिंह राणा ने निर्माणाधीन देवली भणिग्राम तिनसोली मोटर मार्ग का नाम सेना में शहीद हुए उनके पुत्र देवेंद्र सिंह राणा के नाम पर रखने की फरियाद की। अपर जिलाधिकारी ने प्राप्त शिकायतों पर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देश देते हुए कहा कि अधिकारी हर समस्या को गंभीरता से लेते हुए उनके निराकरण हेतु कार्यवाही करें। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी परमानंद राम, जिला पूर्ति अधिकारी, सैनिक कल्याण, समाज कल्याण, पंचायत राज अधिकारी, लोनिवि ऊखीमठ, परियोजना अर्थशास्त्री, जिला कार्यक्रम अधिकारी, पीएमजीएसवाई सहित अन्य विभागीय अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *