मौसम हुआ सर्द, ऊंची पहाड़ियों में बर्फबारी

देहरादून। प्रदेश में गुरुवार को  मौसम सर्द हो गया। ऊंचाई वाले पहाड़ियों में बर्फबारी ओ निचले स्थानों में हल्की बारिश होने से मौसम सर्द हो गया है। केदारनाथ, बद्रीनाथ की ऊंची चोटियों के साथ ही पहाड़ों की रानी मसूरी, पिथौरागढ़ की ऊँचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हुई। गुरुवार को प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होने से ऊंची चोटियां धवल हो गई है । बर्फबारी के हाथ ही निचले इलाकों में हल्की बारिश होने से मौसम सर्द हो गया है। मौसम सर्द होने से अन्य दिनों के अपेक्षा सड़कों में भीड़भाड़ कम दिखाई दी। वही पर्वतीय क्षेत्रों में ठंड होने से अधिकांश बाज़ारों में लोगों की आवाजाही कम रही। कोटद्वार, कालागढ़, सतपुली, पौडी, श्रीनगर, लैंसडौन में हल्की बारिश हुई। धनोल्टी, सुरकंडा देवी मंदिर में  हिमपात होने की सूचना है। नागटिब्बा में भी भारी बर्फवारी हुई है। मॉलरोड और कुलड़ी बाजार में हल्की बर्फबारी हुई।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *