सीओ सदर ने किया थाने का निरीक्षण

सतपुली। सीओ सदर पौडी प्रेमलाल टम्टा ने सतपुली थाने का निरीक्षण किया । इस दौरान सीओ सदर पौडी ने शस्त्र का निरीक्षण किया । साथ ही मौके पर अधिकारियो व सिपाहियों को शस्त्र की जानकारी दी और थानाध्यक्ष सन्तोष पेथवाल को हथियारों को समय समय साफ सफाई व चैक करने के लिए निर्देशित किया ।
वही थाने में सीओ सदर पौडी प्रेमलाल टम्टा द्वारा व्यापार मण्डल और टैक्सी यूनियन की बैठक ली और उनकी समस्याएं सुनी । बैठक में सतपुली बाजार में अतिक्रमण, पुरानी गाड़ियों की नीलामी, वन वे ट्रैफिक की समस्याओं के लिए थानाध्यक्ष को निर्देशित किया । सीओ सदर पौडी प्रेमलाल टम्टा ने कहा कि थाना सतपुली के अन्तर्गत व्यापारियो व टैक्सी यूनियन की समस्यायों का जल्द ही निराकरण किया जायेगा।
कहा कि फरवरी माह में होने वाली पुलिस भर्ती युवाओं के लिए एक बेहतर विकल्प है। उन्होंने युवाओं से भर्ती के लिए तैयारियों में जुटकर पुलिस में करियर बनाने की अपील की।
इस दौरान थानाध्यक्ष संतोष पेथवाल, एसआई लक्ष्मी सकलानी, हेड मोहरिर विनोद चमोली, व्यापार मण्डल अध्यक्ष जयदीप नेगी, कोषाध्यक्ष सुनील डंडरियाल, चन्द्रमोहन डोबरियाल आदि उपस्थित रहे।
सतपुली से पुष्पेंद्र राणा।