काश्तकारों को बांटे चेक

ऊखीमठ। दीनदयाल उपाध्याय सहकारिता किसान कल्याण शून्य ब्याज दर कृर्षि ऋण योजनान्तर्गत वृहद ऋण वितरण कार्यक्रम के तहत पूरे विकासखण्ड के अन्तर्गत 70 काश्तकारों को लगभग 60 लाख के चैक वितरित किये गये। कार्यक्रम में काश्तकारों ने बढ़ – चढकर भागीदारी की। तहसील सभागार में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए उत्तराखण्ड वन पंचायत सलाहकार परिषद अध्यक्ष बीरेन्द्र बिष्ट ने कहा कि हर विकासखंड का काश्तकार अन्नदाता है तथा केन्द्र व प्रदेश सरकार की मंशा है कि सबसे पीछे की पायदान किसान को इस प्रकार के ऋण देकर आत्मनिर्भर किया जाय। उन्होंने ने कहा कि आज पूरे प्रदेश के 95 विकासखण्डो में 25 हजार किसानों को इस योजना का लाभ मिल रहा है तथा प्रदेश स्तर पर स्वयं मुख्यमंत्री ने वृहद् ऋण वितरण योजना का शुभारम्भ किया है! राज्य मंत्री बीरेन्द्र बिष्ट ने कहा कि किसान सम्मान निधि योजना से भी सैकड़ों काश्तकार लाभान्वित होकर आत्मनिर्भर हो चुके है तथा प्रदेश सरकार हर काश्तकार को आत्मनिर्भर देखना चाहती है! पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष चण्डी प्रसाद भटट् ने कहा कि वृहद् ऋण वितरण योजना के अन्तर्गत स्वयं सहायता समूहों को पांच लाख तक ऋण दिया जा रहा है, उन्होंने सभी काश्तकारों से योजना से लाभान्वित होने का आवाह्न किया। वृहद् ऋण वितरण कार्यक्रम में 70 काश्तकारों को लगभग 60 लाख के चैक वितरित किये गये! इस अवसर पर पूर्व विधायक आशा नौटियाल, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष रीता पुष्वाण,चण्डी प्रसाद बेलवाल,उपभोक्ता संघ उपाध्यक्ष राकेश भण्डारी,भाजपा मण्डल अध्यक्ष गजपाल रावत, महामंत्री अंजना रावत, चन्द्रमोहन उखियाल, क्षेत्र पंचायत सदस्य विनोद सेमवाल, साधन सहकारी समिति अध्यक्ष कुवर सिंह नेगी, कृपाल सिंह राणा, गजेन्द्र चौधरी, जे पी सकलानी, कमल रावत, शिव सिंह राणा, मनोज नेगी, मुख्य विकास अधिकारी भरत चन्द्र भटट्, एस डी एम परमानन्द,नोडल अधिकारी / खण्ड विकास अधिकारी दिनेश चन्द्र मैठाणी , सहायक निबन्धक योगेश जोशी, नायब तहसीलदार जयवीर राम बधाणी,अब्बल सिंह रावत सहित विभिन्न समितियों के अध्यक्ष, अधिकारी, कर्मचारी व काश्तकार मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *