व्यापारियों के जिम्मेदारी का बखूबी निभाऊंगा

ऊखीमठ। जिला उद्योग व्यापार मण्डल की देखरेख में सम्पन्न हुए ऊखीमठ नगर व्यापार मण्डल के चुनाव में अध्यक्ष पद पर राजीव भटट् विजेता रहे। उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी नवदीप नेगी को 29 मतो से हराया। परिणाम घोषित होने के बाद अध्यक्ष राजीव भटट् सहित उनके सर्मथकों ने मुख्य बाजार में विजय जुलूस निकाला व व्यापारियों ने नव निर्वाचित अध्यक्ष राजीव भटट् का भव्य स्वागत किया। उद्योग व्यापार मण्डल प्रान्तीय संगीत मंत्री शत्रुघ्न नेगी, चुनाव प्रवेक्षक / जिला अध्यक्ष अंकुर खन्ना, जिला महामंत्री मोहन रौतेला, चुनाव प्रभारी हरिमोहन भटट्, सह चुनाव प्रभारी जय प्रकाश पंवार के देखरेख में सम्पन्न हुए चुनाव में सुबह दस बजे से मतदान शुरू हुआ तथा ठीक तीन बजे मतदान समाप्त हुआ! 223 मतदाताओं में से 210 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया!तीन बजे बाद मतगणना शुरू हुई तो राजीव भटट् 115 , नवदीप नेगी 86 तथा महावीर नेगी को 8 मत पड़े जबकि एक मत अमान्य माना गया। अध्यक्ष पद पर नव निर्वाचित राजीव भटट् ने सर्मथकों ने मुख्य बाजार में विजय जुलूस निकाला।  उद्योग व्यापार नगर मण्डल के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राजीव भटट् ने सभी व्यापारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सभी व्यापारियों के स्नेह व प्यार से मुझे जो जिम्मेदारी दी गयी है उनका निर्वह्न ईमानदारी, लगन व निष्ठा से किया जायेगा। चुनाव सम्पन्न कराने में अनिल कुवर, अजमेश पंवार, महेश बर्तवाल, श्रीमती संगीता नेगी, मनवर सिंह नेगी, कैलाश पंवार, चन्द्रमोहन सेमवाल, विक्रान्त खन्ना, महामंत्री रवींद्र पुष्वाण का अहम योगदान रहा! इस मौके पर गणेश थपलियाल, बबलू रावत, शेखर मैठाणी, विजेंद्र नेगी, गणेश पंवार, रेखा रावत, राय सिंह धर्मवाण, बुद्धि सिंह चौहान सहित सैकड़ों व्यापारी मौजूद थे।

लक्ष्मण सिंह नेगी, वरिष्ठ पत्रकार ऊखीमठ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *