उत्तराखण्ड बोर्ड परीक्षा 4 मई से

रामनगर। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद द्वारा आगामी बोर्ड परीक्षाओं का विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया है। कोविड 19 के मद्देनज़र इस बार हाई स्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं अलग-अलग पालियों में होंगी। कोविड 19 को देखते हुए परीक्षाकाल में लागू सरकारी एसओपी का पूरी तरह पालन कराया जायेगा।
शनिवार को परीक्षा कार्यक्रम उत्तराखंड विद्यालय शिक्षा परिषद की सचिव डॉ. नीता तिवारी ने जारी करते हुए बताया कि इस वर्ष हाई स्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 4 मई मंगलवार की हिन्दी व कृषि हिन्दी विषय की परीक्षा से किया जायेगा। परीक्षाओं का समापन 22 मई को संस्कृत व गृह विज्ञान की परीक्षा से किया जायेगा। इससे पूर्व 3 अप्रैल से 25 अप्रैल तक इंटरमीडिएट की प्रयोगात्मक व हाई स्कूल की प्रयोगात्मक एवं आंतरिक परीक्षाएं सम्पन्न करायी जाएंगी। परीक्षाओं के बाद एक सप्ताह के अंदर लिखित उत्तरपुस्तिकाएं मूल्यांकन केंद्रों को भेजी जाएंगी। 1 जून से 15 जून तक उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया जायेगा। 16 जून से 15 जुलाई तक परीक्षा परिणाम तैयार किया जायेगा। तथा 16 जुलाई के बाद परीक्षा परिणाम की घोषणा की जायेगी। इस बार हाई स्कूल में कुल 1,48,355 परीक्षार्थी शामिल होंगे। जिसमें से 1,45,691 संस्थागत व 2,664 व्यक्तिगत श्रेणी के परीक्षार्थी शामिल हैं। जबकि इंटरमीडिएट में 1,22,184 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इसमें 1,18,135 संस्थागत तथा 4,049 व्यक्तिगत श्रेणी के परीक्षार्थी हैं। परीक्षा के लिए इस बार 1347 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं। इस बार 19 दिन ही परीक्षा चलेगी और 1 से 15 जून तक मूल्यांकन होगा। 15 जुलाई के बाद परीक्षा परिणाम की होगी घोषणा।