समूह ग के विभिन्न पदों के लिए 10 फरवरी से भरे फार्म

देहरादून। उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने 541 पदों पर समूह ग के लिए विज्ञापन जारी कर दिया है, बुधवार 10 फरवरी से आवेदक ऑन लाइन आवेदन कर सकता है। आवेदन पत्र मांगे हैं। आयोग ने आवेदक को आवेदन से पूर्व वन टाइम रजिस्ट्रेशन करना होगा।
बुधवार 10 फरवरी से आवेदक ओं लाइन आवेदन के सकेंगे।किसी भी आवेदन पत्र को भरने से पूर्व अभ्यर्थियों को अपना वन टाइम रजिस्ट्रेशन भरना अनिवार्य होगा। इसके उपरांत ही अभ्यर्थी अपना आवेदन पत्र भर सकेंगे। जिन अभ्यर्थियों ने ओटीआर नहीं भरा है , उनको पहलेओटीआर प्रोफाइल तैयार करना होगा, उसके बाद ही वह आवेदन कर सकते हैं। आवेदक आवेदक पत्र पत्रबकॉमन सर्विस सेन्टर से भी भर सकते हैं। जो आवेेेदक केआवेदन पत्र व ओटीआर भरने में सहयोग करेंगे। आवेदनकर्ताओं को अपना ओटीआर यूजर नाम व पासवर्ड सुरक्षित रखना होगा। इसी पासवर्ड से वे भविष्य में वे अपना ओटीआर प्रोफाइल खोल सकेंगे व प्रवेश पत्र आदि डाउनलोड कर सकेंगे। इसके लिए आयोग उक्त विज्ञापन 05.02.2021 से विस्तृत विवरण आयोग वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in पर अपलोड कर प्रसारित कर चुका हैं। 10.02.2021 से दोनों विज्ञापन में ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की सुविधा आयोग की वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in पर उपलब्ध होगी। दोनों विज्ञापन हेतु आवेदन करने की अंतिम तिथि 26.03.2021 निर्धारित होगी। आवेदक को ओटीआर भरने में कोई कठिनाई हो तो आवेदक टॉल फ्री नं. 6399990138/ 139/ 140/ 141 व आयोग की मेल chayanayog@gmail.com पर सम्पर्क कर सकता है। अपूर्ण या त्रुटिपूर्ण आवेदन पर अभ्यर्थन निरस्त किया जा सकता है।