संसाधनों के अभाव में प्रतियोगिताएं कराना चुनौतीपूर्ण : राणा

ऊखीमठ। ग्राम पंचायत मनसूना के तत्वावधान में आयोजित किक्रेट प्रतियोगिता में मनणामाई किक्रेट क्लब मनसूना विजेता व एम सी सी किक्रेट क्लब ऊखीमठ उपविजेता रहा। आयोजक मण्डल द्वारा विजेता, उपविजेता टीमों सहित किक्रेट प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को नकद राशि व स्मृति चिन्ह् देकर सम्मानित किया । किक्रेट प्रतियोगिता के समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य कालीमठ विनोद राणा ने कहा कि किक्रेट अनिश्चितताओं का खेल है, इसलिए सभी प्रतिभागियों को किक्रेट का खेल सयम व धैर्य से खेलना चाहिए। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में संसाधनों का अभाव होने के बाद भी किक्रेट प्रतियोगितायं कराना चुनौतीपूर्ण है।

विशिष्ट अथिति जीतपाल सिंह रावत ने कहा कि विजेता व उपविजेता दोनों टीमों प्रदर्शन बहुत बेहतर रहा। क्षेत्र पंचायत सदस्य रामकृष्ण रावत ने कहा कि आने वाले भविष्य सभी को साथ लेकर किक्रेट प्रतियोगिता को और भव्य बनाने के सामूहिक प्रयास किये जायेंगे! कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए किक्रेट प्रतियोगिता अध्यक्ष / प्रधान देवेन्द्र सिंह पंवार ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस किक्रेट प्रतियोगिता में 66 टीमों ने भाग लिया। किक्रेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच में एम सी सी ऊखीमठ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवर में 7 विकेट खोकर 114 रनों का लक्ष्य रखा, जिसका पीछा करते हुए मनणामाई किक्रेट क्लब मनसूना ने 7:5 ओवर में 2 विकेट खोकर लक्ष्य का हासिल किया। इस मौके पर उपाध्यक्ष मनीष रावत, कोषाध्यक्ष कुलदीप पंवार, संचालक रणवीर, पूर्व प्रधान राजकुमारी राणा, प्रदीप रावत, दयाल सिंह पंवार गोविन्द सिंह पंवार, गोविन्द सिंह कोटवाल, प्रेम सिंह पंवार, पूरण सिंह पंवार, राजेश्वरी पंवार, कुन्दन पंवार, सन्दीप कोटवाल यदुवीर पंवार, दीपक भटट्, राहुल राणा, गणेश वर्मा, मयंक पंवार, चन्दमोलेश्वर पंवार, हिमांशु राणा, विवेक नेगी, सचिन नेगी, प्रहलाद पंवार, सन्दीप सहित दोनों टीमों के प्रतिभागी, आयोजक मण्डल के सदस्य, ग्रामीण मौजूद थे।

लक्ष्मण सिंह नेगी, वरिष्ठ पत्रकार, ऊखीमठ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *