बड़े बांधों का विरोधी रहा उक्रांद : भट्ट

देहरादून। उक्रांद अध्यक्ष दिवाकर भट्ट ने चमोली की घटना पर दुुुख जताया और  प्राकृतिक आपदा पर दुख जताया है। पत्रकारों से वार्ता करते हुए उत्तराखंड क्रान्ति दल के केंद्रीय अध्यक्ष दिवाकर भट्ट  ने कहा कि आज धौलीगंगा नदी तपोवन चमोली में ग्लेशियर  टूटने से दुखद घटना हुई है। इससे आमजीवन के साथ बड़ी संख्या में जानमाल का नुकसान हुआ है व विष्णु प्रयाग जल विद्युत परिजोजना के अंतर्गत निर्माणधीन बांध चपेट में आ गया। यही नही यह घटना का बुरा असर नदियों के किनारे बसे शहरों,कस्बो व ग्रामीणों के लिये हुआ है। भट्ट ने कहा कि उत्तराखंड क्रान्ति दल बड़े बांधों का विरोधी रहा है। साथ ही पर्यावरण को ध्यान में रखकर योजनाओं के निर्माण का पक्षधर रहा है, लेकिन राज्य के बने इन 20 वर्षो में अभी तक कि सरकारों ने पर्यावरण का ध्यान नही रखा। इस अवसर पर  लताफत हुसैन, सुनील ध्यानी, जयप्रकाश उपाध्याय,शिव प्रसाद सेमवाल,संजय बहुगुणा,अशोक नेगी,विजेंदर रावत,राजेश्वरी रावत,सीमा रावत आदि थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *