बड़े भाई ने छोटे भाई को मार डाला

हरिद्वार। जनपद के एजुकेशन हब के नाम से प्रसिद्ध रुड़की के कलियर थाना क्षेत्र में बड़े भाई ने अपने छोटे भाई की चाकू से गोद कर हत्या कर दी। पुलिस ने चाकू मारकर भाई को मारने वाले बड़े भाई को गिरफ्तार कर लिया है। रुड़की के कलियर थाना क्षेत्र के हकीमपुर तुर्रा गांव में मामूली विवाद पर शराब के नशे में धुत बड़े भाई ने अपने छोटे भाई की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि सुक्कड़ 48 वर्ष और धर्मपाल 40 वर्ष एक ही घर में रहते थे। सुक्कड़ की पत्नी का कुछ वर्ष पहले देहांत हो गया था। तब से वह अपने छोटे भाई के घर में ही खाना खाता था। बताया जा रहा है कि सोमवार देर रात जब सुक्कड़ शराब के नशे में धुत होकर घर आया और उसनेधर्मपाल की पत्नी से खाना मांगा। इसी बीच किसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी हो गई और उस ने धर्मपाल की पत्नी के साथ मारपीट कर दी। शोर सुनकर जब धर्मपाल मौके पर पहुंचा और बीच बचाव किया। इसी दौरान सुक्कड़ ने धर्मपाल पर चाकू से हमला कर दिया । हमले में धर्मपाल की चाकू लगने से मौके पर ही मौत हो गईपुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।