चौबट्टाखाल विस क्षेत्र में बूथ स्तर से मजबूत होगी काँग्रेस : अग्रवाल

सतपुली । विधानसभा चौबट्टाखाल के अंतर्गत नगर पंचायत सतपुली में चौबट्टाखाल विधानसभा क्षेत्र प्रभारी माधव अग्रवाल ने पौडी रोड स्थित एक होटल में कार्यकर्ताओं की बैठक ली । नगर पंचायत सतपुली में चौबट्टाखाल विधानसभा प्रभारी माधव अग्रवाल के पहली बार आगमन पर पूर्व विधानसभा प्रत्याक्षी राजपाल बिष्ट, प्रदेश सचिव कवीन्द्र इष्टवाल, जिला पंचायत सदस्य व सतपुली प्रभारी संजय डबराल व अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया ।

चौबट्टाखाल विधानसभा प्रभारी माधव अग्रवाल ने कहा कि जनता बदलाव चाहती है, और कि यह संकेत मिल गया है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस बहुमत से सरकार बना रही है । कांग्रेस ने देश में जोड़ने का काम किया लेकिन भाजपा ने केवल तोड़ने और बेचने का कार्य किया है । चौबट्टाखाल विधानसभा में बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत किया जायेगा ।
बैठक में एकेश्वर ब्लॉक से डबल सिंह रावत, सन्तोष, हीरा ध्यानी, नरेन्द्र सिंह रावत व पोखड़ा के प्रेम सिंह को कांग्रेस में शामिल किया । बैठक में पूर्व प्रमुख जसपाल रावत, पूर्व प्रमुख पोखड़ा सुरेंद्र रावत, ऐकेश्वर कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष महेंद्र रावत, सतपुली ब्लाक अध्यक्ष    रावत, माया गुसाईं, साबर सिंह नेगी, सुरजन रौतेला, रणधीर सिंह नेगी, विकास रावत, सर्वेन्द्र सिंह, नितिन ममगाई, दीप्त खंतवाल, चन्द्रमोहन सिंह, जयदीप नेगी, रोहन नेगी आदि कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित रहे । बैठक का संचालन पंकज पोखरियाल ने किया ।

सतपुली से पुष्पेन्द्र राणा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *