सहायक शिक्षक के पदों के लिए अधिसूचना जारी, जल्द करे आवेदन


देहरादून। UKSSSC ने सहायक शिक्षक भर्ती 2021 फ्रेशर के लिए आवेदन आमंत्रित आमंत्रित किए है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC)  द्वारा सहायक शिक्षक पदों के लिए अधिसूचना जारी कर दिया गया है। अगर आप शिक्षक बनने के लिए सभी पात्रताएं पूरी करते हैं तो आप आवेदन करके शिक्षा के क्षेत्र में कदम रख कर अपना भविष्य बना सकते हैंं। आप पदों की संख्या, आवेदन फॉर्म, आयु सीमा दक्षता, वेतनमान आदि की जानकारी के लिए उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in पर लॉगिन करें।

कुल पदों की संख्या 1431 पद
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन फॉर्म
आधिकारिक वेबसाइट https://uksssconline.in/
शैक्षणिक योग्यता :  गढ़वाल कुमाऊं मंडल के विभिन्न विषयों में स्नातक, बीएड पास समकक्ष होना चाहिए।

उम्र  : आवेदक की न्यूनतम उम्र 18  एवं अधिकतम 25 वर्ष अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व आश्रित संग्राम सेनानी जो आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट। आवेदक को अर्हता संबंधी योग्यता प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, मूल निवास का प्रमाण पत्र, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित प्रमाण पत्र, भूतपूर्व सैनिक प्रमाण पत्र।ऑनलाइन आवेदन करते समय एवं दस्तावेजों के जांच के समय छाया प्रति जमा करना होगा। आवेदक को कौशल परीक्षा के समय निम्न अभिलेखों की मूल प्रति के साथ अभ्यर्थी को उपस्थित होना अनिवार्य है।

आवेदक  के पास ये प्रमाण पत्र  जरूरी होने अनिवार्य

दसवीं बोर्ड परीक्षा की अंक सूची.
जन्म तिथि के समर्थन में पूर्व माध्यमिक या बोर्ड 8वीं की परीक्षा पास अंकसूची, राज्य स्तर संबंधित काउंसिल से जीवित रजिस्ट्रेशन सर्टिफ़िकेट, फोटो पहचान प्रमाण पत्र,
उम्मीदवार का नवीन फोटो एवं हस्ताक्षर, जाति प्रमाण पत्र.
आधार कार्ड, ये  सभी प्रमाण पत्र की एक स्वप्रमाणित सेट अभ्यर्थियों को उपस्थिति के समय प्रस्तुत करना होगा।

आवेदन शुल्क :  सामान्य वर्ग – 400 रुपये
अन्य पिछड़ा वर्ग – 400 रुपये
अनुसूचित जाति / जनजाति वर्ग –  300 रुपये

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *