अराध्य देवी को अर्पित किए लाल, पीले वस्त्र

ऊखीमठ।  देवभूमि उत्तराखण्ड के जनमानस की अराध्य देवी भगवती धारी देवी की दिवारा यात्रा विभिन्न गांवों का भ्रमण कर रात्रि प्रवास के लिए दुर्गा देवी मन्दिर तल्लानागपुर दुर्गाधार पहुंच गयी है। गुरुवार को दिवारा यात्रा अलकनन्दा मन्दाकिनी के संगम स्थल पर गंगा स्नान कर रात्रि प्रवास के लिए कोटेश्वर महादेव पहुंचेगी।  दिवारा यात्रा के आगमन पर क्यूजा घाटी व तल्लानागपुर में श्रद्धालुओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया ।  बुधवार को भगवान केदारनाथ के शीतकालीन गद्दी स्थल ओकारेश्वर मन्दिर में विद्वान आचार्यों ने ब्रह्म मुहूर्त में पंचाग पूजन के तहत अनेक पूजा सम्पन कर भगवती धारी देवी, भगवान केदारनाथ व ओकारेश्वर महादेव का आवाहन कर आरती उतारी। ठीक नौ बजे दिवारा यात्रा ने ओकारेश्वर मन्दिर की तीन परिक्रमा की तथा क्यूजा घाटी के लिए रवाना हुई। दिवारा यात्रा के क्यूजा घाटी के कण्डारा गाँव पहुंचने पर सैकड़ों श्रद्धालुओं की धारी देवी के जयकारों से सम्पूर्ण भूभाग गुजायमान हो उठा।

भगवती धारी देवी ने कण्डारा गाँव के ग्रामीणों की अराध्य देवी राजराजेश्वरी के मन्दिर में शीश नवाया। पंचायत चौक व रंगेश्वर महादेव में विभिन्न पूजा सामग्रियों से अर्ध्य लगाकर विश्व कल्याण की कामना की! भगवती धारी देवी की दिवारा यात्रा के कण्डारा गाँव पहुंचने पर महिलाओं ने पौराणिक जागरो व तेरी ज्योति से ज्योति जलावे भवानी जैसे धार्मिक भजनों से भव्य स्वागत किया। दिवारा यात्रा के क्यूजा, कणसिली, भणज, चन्द्रनगर, मोहनखाल, कनकचौरी, घिमतोली खडपतियाखाल, चोपता व दुर्गाधार पहुंचने पर श्रद्धालुओं ने पुष्प ,अक्षत्र से भव्य स्वागत कर लाल पीले वस्त्र अर्पित कर विश्व कल्याण की कामना की। दिवारा यात्रा के दुर्गा देवी मन्दिर दुर्गाधार पहुंचने पर विभिन्न गांवों की महिलाओं ने धार्मिक भजनों के माध्यम से भगवती धारी देवी की महिमा का गुणगान किया। केदारनाथ विधानसभा की पूर्व विधायक आशा नौटियाल ने दिवारा यात्रा में साथ चल रहे भक्तों के लिए जलपान व्यवस्था की! भगवती धारी देवी के मुख्य यजमान व दिल्ली हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता संजय शर्मा दरमोडा ने बताया कि भगवती धारी देवी की दिवारा यात्रा जनपद रूद्रप्रयाग के बाद जनपद पौड़ी का भ्रमण करेगी तथा 27 फरवरी को हरिद्वार में कुम्भ स्नान करेगी। इस मौके पर आचार्य श्रीयुत सुन्दरियाल, मधुसूदन जुयाल, राजदीप भटट्, महेश नौटियाल शुभम कोठारी, त्रिलोचन प्रसाद सेमवाल, जगदम्बा प्रसाद बेजवाल, बुद्धि बल्लभ सेमवाल, केदारनाथ धाम के प्रधान पुजारी शिव शंकर लिंग, टी गंगाधर लिंग, विश्व मोहन जमलोकी,संजय चौहान, जगमोहन आजाद, सीताम्बर पंवार, हरि सिंह नेगी, बीरेंद्र सिंह नेगी, लक्ष्मी प्रसाद भटट्, रमेश नौटियाल, प्रमोद नेगी, आचार्य कृष्णानंद नौटियाल, दलवीर रावत, विनोद रावत, शकुन्तला जगवाण,सुखदेई बिष्ट, राजेश्वरी जगवाण, धर्मवीर जगवाण, कमलेश्वर प्रसाद गैरोला,प्रदीप जगवाण, बिक्रम सिंह राणा, रमेश गजवाण सहित सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद थे।

  • लक्ष्मण सिंह नेगी, वरिष्ठ पत्रकार ऊखीमठ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *