शीतकालीन यात्रा से खुलेंगे स्वरोजगार के दरवाजे : भट्ट

 

ऊखीमठ। केदार घाटी में तीर्थाटन, पर्यटन, होम स्टे व लघु उद्योगों की अपार सम्भावनाये हैंं, साथ ही शीतकालीन यात्रा से  स्वरोजगार के दरवाजे खुल सकते हैं। यह बात गढ़वाल मण्डल विकास निगम के पूर्व निदेशक पंकज भटट् ने केदार घाटी के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण करने के बाद एक मुलाकात में कहीं। गढ़वाल मण्डल विकास निगम के पूर्व निदेशक पंकज भटट् ने कहा कि त्रियुगीनारायण – पवाली – घुत्तू, तोषी – वासुकीताल – केदारनाथ, चौमासी – खाम – केदारनाथ, रासी – मनणामाई तीर्थ, त्यूडी – मौठ बुग्याल, मदमहेश्वर – पाण्डवसेरा – नन्दीकुण्ड, बुरुवा – टिगरी – विसुणीताल, देवरियाताल – ताली – विसुणीताल, चोपता – मोहनखाल- कार्तिक स्वामी, सौर भूतनाथ – कौलाजीत – कार्तिक स्वामी, गणेश नगर – उसनतोली – कार्तिक स्वामी, कार्तिक स्वामी – ग्वास – फलासी सहित विभिन्न पैदल रास्तों को विकसित कर स्थानीय पर्यटन व्यवसाय को बढ़ावा देने के सामूहिक प्रयास हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि बलभद्र मन्दिर त्यूडी, कोटिमाहेश्वरी व रूच्छ महादेव खोन्नू, चौमुण्डा देवी जाल मल्ला, राकेश्वरी मन्दिर रासी, जाखराज मन्दिर गडगू, सौर भूतनाथ मचकण्डी, आसौ महादेव, आसौ, नीलकंठ महादेव जाबरी, कर्माजीत पिल्लू, कौलाजीत कान्दी, नारायण भगवान तेवडी, राज राजेश्वरी मन्दिर कण्डारा व किणझाणी, नैणी देवी घिमतोली सहित तल्लानागपुर के तीर्थ स्थलों को तीर्थाटन के रूप में विकसित करने के लिए शीघ्र प्रदेश सरकार व पर्यटन मंत्री सतपाल से मुलाकात कर सभी तीन स्थलों को विकसित करने के लिए सामूहिक पहल की जायेगी । भटट् ने कहा कि भगवान केदारनाथ के शीतकालीन गद्दी स्थल ओकारेश्वर मन्दिर तथा पंच केदारो में तृतीय केदार के नाम से विश्व विख्यात भगवान तुंगनाथ के शीतकालीन गद्दी स्थल मक्कूमठ में शीतकालीन यात्रा का व्यापक प्रचार – प्रसार किया जायेगा जिससे शीतकालीन यात्रा परवान चढ़ सके। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में आलू, चौलाई राजमा का उत्पादन प्रचुर मात्रा में होता है इसलिए आलू चिप्स, चौलाई के लडडू बनाने के लिए विभिन्न गांवों के स्वयं सहायता समूहों को प्रशिक्षण देने के लिए स्वयं सेवी संस्थाओ को आगे आने के लिए उनसे सम्पर्क किया जायेगा। उन्होंने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड में स्वरोजगार की अपार सम्भावनाये हैं । कई युवाओं ने लाकडाउन के बाद अपने घरों में लघु उद्योग स्थापित कर आत्मनिर्भर बनाने चुके हैंं और अन्य युवाओं को भी आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रेरित किया जायेगा।

  • लक्ष्मण सिंह नेगी, वरिष्ठ पत्रकार ऊखीमठ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *