गुलदार के साथ वन्यजीव तस्कर गिरफ्तार

खटीमा । बुधवार को एसटीएफ ने गुलदार की खाल के साथ एक वन्यजीव तस्कर को पकड़ लिया। पकड़ा गया तस्कर इससे पहले पहाड़ से वन्यजीव अंगों की तस्करी उत्तर प्रदेश व दिल्ली में कर चुका है। बुधवार को उत्तराखण्ड स्पेशल टास्क फोर्स को सूचना प्राप्त हुई किं उधम सिंह नगर के खटीमा क्षेत्र में एक वन्य जीव के अंगो का अन्तर्राष्ट्रीय तस्कर वन्य जीव के अंगो की तस्करी करने आ रहा है। सूचना पर एसटीएफ की कुमॉऊ युनिट को सतर्क कर प्रभारी निरीक्षक एसटीएफ कुमॉऊ व वन विभाग खटीमा के साथ एक संयुक्त टीम का गठन किया । सूचना पर स्पेशल टास्क फोर्स एवं वन विभाग खटीमा की टीम द्वारा खटीमा क्षेत्र में एक आरोपित वीरू प्रसाद पुत्र बुनेला, निवासी सम्पूर्णानगर सिंघर खुर्द, थाना सम्पूर्णानगर, जिला लखीमपुर खीरी, उत्तर प्रदेश उम्र 25 वर्ष को खटीमा से पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से गुलदार की खाल बरामद हुई। खाल की लम्बाई करीब 7 फीट व चौडाई करीब 4 फीट है, के साथ खटीमा क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया पूछताछ में बताया कि वह खाल चल्थी वन प्रभाग से लेकर आया है, खाल करीब एक वर्ष पुरानी है। गुलदार को फन्दा लगाकर व गले में किसी धारदार हथियार से मारा गया था। वह खाल को उत्तराखण्ड में किस-किस से प्राप्त करता है तथा उत्तर प्रदेश में किस-किस को सप्लाई करता है, इस सम्बन्ध में पूछताछ जारी है।