‘चोर हसीना’

नैनीताल। शहर के एक क्षेत्र में एक युवती परिचित युवक का सामान लेकर नौ दो ग्यारह हो गई गई। युवक ने मामले की रिपोर्ट पुलिस में लिखवाई। पुलिस ने युवती को कोतवाली बुलाया गया। पुलिस पूछताछ में युवती ने युवक का सामान चोरी करने से साफ इंकार कर दिया। लेकिन पुलिस ने जब सख्ताई दिखाई तो उसने सच उगल दिया। पुलिस ने युवती के परिचित युवक से चोरी का सामान बरामद कर लिया । युवक ने दरिया दिली दिखाते हुए युवती के खिलाफ कार्रवाई करने से मना कर दिया, जिसके बाद पुलिस ने युवती को छोड़ दिया। हुआ यूं कि खटीमा का एक मेडिकल छात्र नैनीताल में किराये पर कमरा लेना चाहता था, इसके लिए उसने परिचित युवती से संपर्क किया। युवती ने उसको बताया कि वह अपना कमरा छोड़ रही है और वह उसे किराये पर ले सकता है। इसके बाद युवक अपना सामान लेकर नैतीताल पहुँच गया,लेकिन वहां पहुुँचने पर उसने युवक को बताया कि वह एक दो दिन बाद कमरा खाली कर देगी। इसके बाद युवक अपना समान युवती के कमरे में छोड़कर हल्द्वानी चला गया। युवती ने दो दिनों में अपना सामान शिफ्ट कर दिया। दो दिन बाद युवक जब कमरे में पहुंचा तो वहां रखा उसका सामानगायब मिला, इसके बाद उसने युवती को मामले को लेकर पूछताछ की तो युवती ने अनभिज्ञता जता दिया। कई बार जानकारी मांगी तो वह ना नुकर करने लगी। इसके बाद उसने मामले की शिकायत कोतवाली में कर दी। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने युवती को पूछताछ के लिये बुलाया। युवती ने सामान को लेके अनभिज्ञता जता दिया, और साफ मुकर गई, लेकिन पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो इसने सारी हकीकत बयां करदी और चोरी की बात कबूल कर ली। पुलिस ने युवती के एक परिचित युवक के पास चोरी का सामान बरामद कर लिया । सामान युवक को सौंप दिया गया है। युवक ने दरियादिली दिखाते हुए युवती के खिलाफ कार्रवाई से मना कर दिया, जिसके बाद पुलिस ने युवती को छोड़ दिया।