विवाद बना मौत का कारण

काशीपुर । छोटा सा विवाद होने के बाद तैश में आकर दम्पति ने जहर गटक लिया। आनन-फानन में दोनों को परिजनों ने मुरादाबाद रोड स्थित एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान पत्नी ने दम तोड़ दिया, जबकि पति की हालत चिंताजनक बनी हुई है। पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, कुंडा थाना क्षेत्र के ग्राम गड़ीनेगी के रहने वाले वीरेंद्र सिंह का विवाह 8 वर्ष पहले उत्तर प्रदेश के जिला बिजनौर के अफजलगढ़ के ग्राम राजनगर निवासी कोमल के साथ हुआ था। विजेंद्र सिंह दुर्गापुर में स्थित गुरुनानक सीड्स प्लांट में कार्य करता है। दंपति के परिजनों के मुताबिक, दोनों के बीच किसी बात को लेकर देर रात कहासुनी हो गई। जिसके बाद दोनों ने कीटनाशक का सेवन कर लिया। कुछ ही देर में दोनों की हालत बिगड़ गई। दोनों को गंभीर हालत में काशीपुर में मुरादाबाद रोड स्थित एक निजी चिकित्सालय में भर्ती किया गया। जहां उपचार के दौरान कोमल ने दम तोड़ दिया। जबकि उसके पति वीरेंद्र की हालत चिंताजनक बनी हुई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।