रोम, मिलान, सियोल के लिए एयर इंडिया की उड़ानें बंद
एयर इंडिया ने बुधवार की रात कहा कि वह रोम, मिलान और सिओल के लिए अपनी उड़ानें अस्थाई रूप से बंद कर रही हैं।
विमानन कंपनी के एक अधिकारी ने बताया कि रोम ;इटली, के लिए सेवाएं 15 से 25 मार्च तक बंद रहेंगी। वहीं मिलान ;इटलीद्ध और दक्षिण कोरिया की राजधानी के लिए उड़ानें 14 से 28 मार्च तक निलंबित रहेंगीण् सरकार की ओर से सभी पर्यटक वीजा 15 अप्रैल तक के लिए निलंबित किये जाने के बाद कंपनी ने यह कदम उठाया है।