कोरोना के चलते 31 तक स्कूलें बन्द

देहरादून। इन दिनों कोरोना वायरस ने दुनियाभर में हाहाकार मचा रखा है और सैकड़ों लोग इस वायरस के चलते अपनी जान गंवा चुके हैं और लाखों लोग इससे संक्रमित है।इसके चलते पूरी दुनिया के बाज़ार में मंदी छा चुकी है, गुरुवार को शेयर मार्केट में मंदी के चलते लोगों के 11 लाख करोड़ रुपये डूब गए। उत्तराखण्ड में इस वायरस को लेकर सजगता बरती जा रही है, और स्थिति पर नजर रखी जा रही है। खास बात यह है कि झंडा जी का मेला होने के चलते यहां देश विदेश के श्रद्धालु मेले में पहुचेंगे तो समस्या कठिन हो सकती है। सरकार इस मामले को लेकर बेहद सजग है। मामले को लेकर सरकार कोई रिस्क नही लेना चाहती है । मामले की गम्भीरता को समझते हुए उत्तराखंड सरकार ने प्रदेश के 12 वीं तक के सभी सरकारी और प्राईवेट स्कूलों को 31 मार्च तक बंद रखने का निर्णय लिया है। इस दौरान केवल बोर्ड परीक्षाएं जारी रहेंगी। इसके अलावा सभी स्कूल बंद रहेंगे। गौरतलब है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कोरोना को महामारी घोषित कर दिया है। इसके बाद दिल्ली और हरियाणा सरकार ने भी सभी स्कूलों, कॉलेजों, सिनेमा हॉल को बंद करने का निर्णय लिया है। गुरुवार शाम को उत्तराखंड के शिक्षा सचिव मीनाक्षी सुंदरम ने भी प्रदेश में सभी स्कूलों को बंद करने के आदेश जारी कर दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *