देवभूमि को किया शर्मसार
ऋषिकेश। मुनी की रेती थाना अंतर्गत तपोवन में योग सीखने आई एक विदेशी महिला को बर्थडे पार्टी में बुलाकर युवक ने जबरदस्ती शराब पिलाकर दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
मुनी की रेती थाना पुलिस के अनुसार एक विदेशी महिला थाने पहुंची इस दौरान उसने एक लिखित तहरीर देकर बताया कि वह ऋषिकेश में योग सीखने आई है। 2 दिन पहले नाथ योगशाला तपोवन में वह एक बर्थडे पार्टी में हिस्सा लेने पहुंची। इस दौरान गीतांश नाम के युवक ने जबरदस्ती उसे शराब पिलाई। जिसके बाद वह बेसुध हो गई। जिसका फायदा उठाकर युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया। इंस्पेक्टर आरके सकलानी ने बताया कि तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। बताया मामले में जांच की जा रही है। जल्दी ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। ज्ञात हो कि करीब 1 सप्ताह पहले भी आध्यात्मिक चिकित्सा के नाम पर एक युवक ने विदेशी के साथ छेड़छाड़ और दुष्कर्म किया था। विदेशियों के साथ बढ़ रही इस प्रकार की घटनाओं से क्षेत्र का नाम बदनाम हो रहा है। जिसका भविष्य में काफी विपरीत असर पड़ सकता है।