सिंधिया गुट के 6 मंत्री बर्खास्त
नई दिल्ली। मध्य प्रदेश में एक बार फिर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। इसी क्रम में एमपी के राज्यपाल लालजी टंडन ने मुख्यमंत्री कमलनाथ की सलाह पर उनके मंत्रिमंडल के 6 सदस्यों को तत्काल प्रभाव से मंत्रिपरिषद से अलग कर दिया है। बता दें कि ये सभी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया गुट के बताए जा रहे हैं और हाल ही में इन लोगों ने अपने इस्तीफे की घोषणा भी की थी। राजभवन से मिली जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री के कहने पर राज्यपाल ने इमरती देवी, तुलसीराम सिलावट, गोविंद सिंह राजपूत, महेन्द्र सिंह सिसोदिया, प्रद्युम्न सिंह तोमर और डॉ प्रभुराम चौधरी को कैबिनेट से बर्खास्त कर दिया हैण् ये सभी मंत्री सिंधिया समर्थक हैं और फिलहाल बेंगलुरु में हैं।