समाज के विकास व तरक्की में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं महिलाएं : जुयाल

देहरादून। उत्तराखंड क्रान्ति दल महिला प्रकोष्ठ ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर विभिन्न क्षेत्रों में योगदान देने वाली महिलाओं को सम्मानित किया । उत्तराखंड क्रान्ति दल महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष प्रमिला रावत ने कार्यक्रम का आयोजन किया।
इस अवसर पर उन्होंने ने सभी महिलाओं स्वागत किया और उन्हें अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई दी। उन्होंने कहा कि नारी के बिना विकसित तथा समृद्ध समाज की कल्पना भी नहीं की जा सकती। इस मौके पर मुख्य अतिथि दल के केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष एपी जुयाल ने महिला अधिकारों पर अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि महिलाएं समाज के विकास एवं तरक्की में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्र और राज्य तभी तरक्की करता है जब महिलाएं तरक्की करती है। इस अवसर पर राज्य आंदोलनकारी अरुणा थपलियाल, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी किरन नैनवाल, अंजली चौधरी, एडवोकेट प्रमिला रावत, राज्य आंदोलनकारी शकुंतला रावत, डॉ इंदु नवानी, पूजा नेगी को उनके विभिन्न क्षेत्रों में किए गए योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मिनाक्षी घिल्डियाल,मिनाक्षी सिंह,शकुंतला इष्टवाल,रमा पटेल,सरोज कश्यप,किरन शाह,संगीता, प्रीति नेगी,पूजा नेगी,संगीता ठाकुर, कैप्टन सविता श्रीवास्तव,मिथलेश चौहान, लताफत हुसैन, सुनील ध्यानी, बहादुर सिंह रावत,जय प्रकाश उपाध्याय,बिरेन्द्र रावत,सोमेश बुडाकोटी,सुरेंद्र बुटोला,राजेन्द्र प्रधान लक्ष्मी प्रसाद थपलियाल,सुमित नेगी आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन किरण रावत ने किया।