महिला सशक्तिकरण के लिए स्वास्थ्य शिविर जरूरी : रानी अरोड़ा

देहरादून। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर साईं इंस्टिट्यूट रिहेबिलिटेशन सेंटर और अपोलो क्लिनिक के डाक्टरों की टीम ने शिक्षकों एवं छात्रों का स्वास्थ्य जांचा और उन्हें स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारियां दी। सोमवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर राजपुर रोड स्थित साईं इंस्टीट्यूट में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में शिक्षिकाओं,  छात्राओं का निःशुल्क  हीमोग्लोबिन, शुगर,एसजीपीटी, सीबीसी टेस्ट किए गए। इस दौरान फिजियोथेरेपी की हेल्थ सुविधा भी दी गई।

इस दौरान इंस्टीट्यूट की वाइस चेयरपर्सन  रानी अरोड़ा ने कहा कि समय, समय पर ऐसे स्वास्थ्य शिविर लगाए जाने चाहिए, ऐसे स्वास्थ्य शिविर महिला सशक्तिकरण के लिए बेहद आवश्यक है। उन्होंने कहा कि नारी स्वास्थ रहेगी तो परिवार स्वास्थ रहेगी। प्रधानाचार्य  डॉ संध्या डोगरा ने कहा कि, महिलाएं अपने  अपने स्वास्थ्य को लेकर कतई जागरूक नहीं रहती।, ऐसे में उन्हें ऐसे स्वास्थ्य शिविर का लाभ समय, समय पर उन्हें देना चाहिए।

अपोलो क्लीनिक की सहायक प्रबंधक नूपुर प्रधान ने कहा कि वह हर वर्ष ऐसे कई स्वास्थ्य शिविर का आयोजन करती है। इस दौरान शिविर में 67 छात्राओं का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। शिविर में Bsc मेडिकल माइक्रो बाइलोज़ी, Bsc Mlt तृतीय वर्ष एवं Bpt चतुर्थ वर्ष के छात्राओं ने स्वास्थ्य टीम का जांच में सहयोग किया।

इस दौरान विभागध्यक्ष मनीष झा, सुनीता पंवार, रितिका, मधुसूदन नौटियाल, सुबोध बुड़ाकोटी, दीपिका रावत आदि थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *