सामूहिक गंगा आरती पर रोक
ऋषिकेश। कोरोना के प्रकोप को देखते हुए ऋषिकेश में नदी तट पर सामूहिक गंगा आरती पर रोक लगा दी गई है। जिलाधिकारी पौड़ी धीराज सिंह ने इस संबंध में आदेश दिए हैं। ऋषिकेश में परमार्थ निकेतन और त्रिवेणी घाट में संध्या कालीन आरती होती है। परमार्थ निकेतन के प्रबंधक आरए तिवारी ने बताया कि सायंकालीन आरती में सीमित संख्या में सिफ पुरोहित ही शामिल होंगे। त्रिवेणी घाट में अब सिर्फ पांच पंडित ही आरती करेंगे। इस मौके पर श्रद्धालु जमा नहीं होंगे।