दिल्ली विकास प्राधिकरण में 629 पदों पर होगी भर्तियां

दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) में अनेक पदों पर भर्तियां होने जा रही हैं। आपको बता दें कि 629 पदों पर ये आवेदन मांगे गए हैं। सहायक निदेशकए सहायक लेखाकार अधिकारीए वास्तुकला अधिकारी, योजना सहायक, स्टेनोग्राफर, पटवारी, माली सहित कई अन्य पदों पर भर्ती के लिए ये प्रक्रिया चल रही हैं। आवेदन प्रक्रिया की तिथि 23 मार्च 2020 निर्धारित की गई है। आवेदन के लिए अंतिम तिथि 22 अप्रैल निर्धारित की गई है। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम योग्यता 12वीं पास होनी चाहिए।
आवेदन शुल्क जनरल के लिए. 500 रुपये
आरक्षित वर्ग के लिए. कोई शुल्क नहीं है। उम्मीदवार को शुल्क का भुगतान ऑनलाइन तरीके से करना होगा।आवेदन करने की शुरुआती तिथि. 23 मार्च व आवेदन करने की अंतिम तिथि. 22 अप्रैल 2020 ;शाम 6 बजे रखी गई है।

उप निदेशक ;सिस्टम. 2
उप निदेशक ;योजना. 5
सहायक निदेशक सिस्टम. 2
सहायक निदेशक योजना. 5
सहायक लेखाकार अधिकारी. 11
वास्तुकला अधिकारी. 8
योजना सहायक. 1
अनुभाग अधिकारी ;उद्यान. 48
सर्वेयर. 11
स्टेनोग्राफर ग्रुप डी. 100
पटवारी. 44
जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट. 292
माली. 100
अधिक जानकारी के लिए डीडीए की वेबसााइट देखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *