कोरोना के 24 ताजा मामले
नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस धीरे.धीरे अपने पैर पसार रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार दोपहर 3 बजे तक देश के विभिन्न हिस्सों से 24 ताजा मामले सामने आने के बाद भारत में कोरोना वायरस के मामले गुरुवार को 175 तक पहुंच गए हैं। इसमें 25 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं. 17 इटली सेए 3 फिलीपींस सेए दो ब्रिटेन सेए एक कनाडाए इंडोनेशिया और सिंगापुर से संबंधित है।इस आंकड़ों में दिल्लीए कर्नाटक और महाराष्ट्र से अब तक की 3 मौतें भी शामिल हैं।