ukd प्रत्याशी का नामांकन रदद्

देहरादून। सल्ट विधानसभा उपचुनाव में बुधवार को नामांकन पत्रों की जांच की गई। जांच में ukd प्रत्याशी का नामांकन निर्वाचन नामावली में नाम न होने के कारण रदद् कर दिया गया, जबकि अन्य प्रत्याशियों के नामांकन पत्र जांच में सही पाए गए। इसके साथ ही अब चुनावी मैदान में सात प्रत्याशियों के बीच मुकाबला होगा। मुख्य मुकाबला, चिरपरिचित भाजपा और कांग्रेस के उम्मीदवार के बीच ही होने की संभावना जताई जा रही है। बाजी किसके हाथ लगेगी यह जनता के मूड पर निर्भर करेगा। सल्ट विधानसभा उपचुनाव के लिए हो रहे नामांकन जाँच में उत्तराखंड क्रांति दल के प्रत्याशी मोहन उपाध्याय का नामांकन रद्द हो गया है। उम्मीदवार का नाम उत्तराखंड निर्वाचन नामावली में न होने के कारण नामांकन रद्द किया गया। अन्य प्रत्याशियों के नामांकन सही पाए गए। इसके साथ ही अब चुनावी रण में भाजपा के महेश जीना, कांग्रेस की गंगा पंचोली, उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के जगदीश चंद्र, पीपीआई डेमोक्रेटिव पार्टी के नंदकिशोर, निर्दलीय सुरेंद्र सिंह कंडारी, सर्वजन स्वराज पार्टी के शिव सिंह रावत और निर्दलीय पान सिंह में मुकाबला होगा।