सजने लगे सिद्धपीठ, जुटने लगी भीड़

ऊखीमठ। वैशाखी व चैत्र नवरात्रों तथा शादी ब्याह की तिथि निकट आते ही मुख्य बाजारों में रौनक बढ़ने लगी है। मुख्य बाजारों से लेकर बैंक शाखाओं में उम्मीद से अधिक भीड़ उमड़ने लग गयी है, लोग दुकानों में जमकर खरीददारी करने लगे है! इस बार वैशाखी पर्व पर क्षमता से अधिक शादी सम्पन्न होने का अनुमान है ।
13 अप्रैल से शुरू होने वाले चैत्र नवरात्रो तथा वैशाखी पर्व की तैयारियां जोरो पर है। भगवती के शक्ति पीठों को विशेष रूप से सजाया जा रहा है। बता दे कि इस वर्ष 13 अप्रैल से चैत्र नवरात्रि व 14 अप्रैल को वैशाखी पर्व है तथा वैशाखी पर्व पर शादी ब्याह का लगन है इसलिए ग्रामीणों की आवाजाही से मुख्य बाजारों में रौनक लौटने लगी है । सुबह 9:30 बजे से ही बैक शाखाओं में भीड़ देखने को मिल रही है! वैशाखी पर्व व दो गते को लगने वाले वैशाखी मेलो की तैयारियां जोरो पर है जबकि 13 अप्रैल से शुरू होने वाले चैत्र नवरात्रों की तैयारियां भी जोरो पर है। विकासखण्ड अगस्तयमुनि मणिगुह गाँव में 13 अप्रैल से शुरू होने वाली भगवती क्वारिका की बन्याथ की तैयारियों को लेकर ग्रामीणों में भारी उत्साह बना हुआ है। मदमहेश्वर घाटी के रासी गाँव में 12 अप्रैल से वैशाखी पर्व शुरू हो जायेगा! इस गाँव में चार दिवसीय वैशाखी पर्व पर पौराणिक जागरो के साथ अनेक कार्यक्रम आयोजित किये जाते है तथा राम रावण युद्ध के बाद वैशाखी मेले का समापन होता है। जग्गी बगवान गाँव में भी वैशाखी मेले की तैयारियां जोरो पर है! केदार घाटी के त्यूडी गाँव में भी पौराणिक जागरो व भगवान श्रीकृष्ण व बलभद्र की झांकी के साथ वैशाखी पर्व मनाया जाता है । गुप्तकाशी के जाखराजा मेले की तैयारियां 7 अप्रैल से शुरू हो चुकी है तथा 15 अप्रैल को मनाये जाने वाले जाखराजा मेले की तैयारियां जोरो पर है। 13 अप्रैल से शुरू होने वाले चैत्र नवरात्रों के लिए देवी के शक्तिपुंजो को विशेष रूप से सजाया जा रहा है। सिद्धपीठ कालीमठ में भी चैत्र नवरात्रों की तैयारियां जोरो पर है! चैत्र नवरात्रों, वैशाखी पर्व व शादी ब्याह का सीजन शुरू होने से मुख्य बाजारों में धीरे – धीरे रौनक बढ़ने लगी है।
- लक्ष्मण सिंह नेगी, वरिष्ठ पत्रकार ऊखीमठ।