कई लोगों ने थामा कांग्रेस का दामन

देहरादून। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी राजपुर विधानसभा की बैठक हुई संपन्न तथा कांग्रेस में जुड़े कई कार्यकुशल लोग l उत्तराखंड प्रभारी माननीय देवेन्द्र यादव के आदेशानुसार पूर्व विधायक राजकुमार के कैम्प कार्यालय मे ब्लॉक कांग्रेस कमेटी राजपुर विधानसभा की मासिक बैठक हुुुई l  बैठक ब्लॉक अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में हुई।  बैठक में मुख्य रूप से राजपुर विधानसभा प्रभारी जगदीश धीमान, अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक राजकुमार मौजूद थे l बैठक में पूर्व विधायक ने कहा कि महंगाई ने आज आम आदमी की कमर तोड़ कर दी है। पेट्रोल-डीजल से लेकर खाद्य पदार्थ सबकुछ महँगा हो चुका है जो कि भाजपा सरकार की विफलता दर्शाता है l कहा कि अगर आगामी वर्ष मे कांग्रेस की सरकार आती है तो सभी चीजें फिरसे सस्ती हो जाएंगी और कांग्रेस पार्टी जनहित के लिए सभी कार्य करेगी l इस अवसर पर  कई वक्ताओं ने अपने विचार रखे l इस अवसर पर कई व्यक्तियों ने कांग्रेस पार्टी का दामन थामा जिसमें राजीव सरीन, सूरज सिंह, गुलशन सिंह, ब्रह्मानंद, शिवम कुमार, इन्दरजीत सिंह, मनमीत सिंह, उत्तम सिंह, भजन सिंह, आसिफ़ खान, अतुल थे l इस बैठक का संचालन यूथ कांग्रेस सोशल मीडिया जिला अध्यक्ष विकास नेगी द्वारा किया गया और इस अवसर पर देवेन्द्र कौर, रवि फ़ूकेला, डिंपी विरमानी एवं अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *