निर्देश की अहवेलना करना पड़ा भारी

देहरादून।  सरकार कोरोना से बचाव के लिए जनता को जागरूक कर रही है, पुलिस कर्मी, स्वास्थ्य कर्मी अपनी जान की बाजी लगाकर जनता के लिए मुस्तेदी के साथ दिन रात जुटे हुए हैं। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए  31 मार्च  तक सम्पूर्ण प्रदेश को लाॅक डाउन किया गया है जिसके तहत आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी दुकानों, प्रतिष्ठानों, ऑफिस व अन्य को बन्द रखने के निर्देश दिए गए हैं और आम जनमानस को घरों में ही रहने के निर्देश दिये गये थे। इसके बावजूद जनता बेवजह सड़को पर निकल रही हैं, सबसे बड़ी बात यह है कि जब सब कुछ बन्द है तो, लोग घरों से बाहर क्यों निकल रहे हैं।  दून की जनता यह क्यों नही समझ रही है कि सरकार जो भी कर रही है उसकी भलाई के लिए ही कर रही है। सोमवार को बेवजह जब लोग सड़कों पर निकले तो पुलिस ने उनको नियम, कानून का पाठ पढ़ाया, ओर कुछ बेवजह पुलिस से बहस करते दिखाई दिए। जनपद पुलिस मुस्तैदी के साथ कार्य करती नजर आई। जनपद के नगर व देहात क्षेत्र के सभी थाना क्षेत्रों में आवश्यक सुरक्षा प्रबंध सुनिश्चित किए गए है, साथ ही विभिन्न स्थानों पर बैरियर लगाकर बाहर निकलने वाले वाहनों/व्यक्तियों से आवश्यक पूछताछ की जा रही है। इस दौरान अनावश्यक रूप से शहर में विचरण कर आदेशों की अवहेलना करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध जनपद पुलिस ने कार्यावाही की । दून जनपद के
विभिन्न थाना क्षेत्रों में 13 अलग- अलग मामलों में आदेशों का उल्लंघन करने वाले 23 व्यक्तियों को पुलिस ने धारा 151 सीआरपीसी के तहत गिरफतार किया गया। जिला प्रशासन द्वारा लाॅक डाउन के दृष्टिगत जारी किये गये आदेशों का उल्लघन करने वाले 112 व्यक्तियों के विरूद्ध धारा 188 भादवि के तहत कार्यावाही करते हुए उनके विरूद्ध अलग अलग थानो में अभियोग पंजीकृत किये गए। उक्त सभी व्यक्तियों को थाने से व्यक्तिगत मुचलके पर छोड़ा गया। दूसरी तरफ नियमों का उल्लंघन करने वाले 194 वाहनों का एमवी एक्ट के तहत चालान तथा 53 वाहनों को सीज किया गया। देहरादून पुलिस ने जनता से अनुरोध किया है कि कोरोना वायरस के विरूद्ध जारी इस जंग में अपना सहयोग प्रदान करें। जब तक बहुत आवश्यक कार्य न हो घर से न निकले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *