लॉक डाउन का किया उल्लंघन तो नपेंगे
देहरादून।मंगलवार को लॉक डाउन के दूसरे दिन आवश्यक सामग्रियों के दुकानों पर सामान खरीदने वालों की भीड़ दिखाई दी,शासन, प्रशासन के सुबह सात बजे से 10 बजे तक आवश्यक सामग्रियों की दुकानें खोलने के निर्देश दिए थे। इसके बाद पुलिस अपने काम पर मुस्तैद दिखी ओर जो लोग सड़कों पर थे उनको घर जाने को कहा, पुलिस लोगो को लाउडस्पीकर से लोगो को जागरूक कर रही है और वेवजह घरों से बह न निकले का अनुग्रह कर रही है। लॉकडाउन के नियमों को टिडने वालो से सख्ती से बरते की हिदायत भी पुलिसकर्मियों ने लोगों को दी गई