15 अप्रैल तक बन्द रहेगा ग्राफिक एरा विवि
देहरादून। देहरादून के प्रमुख ग्राफिक एरा विवि ने कोरोना के चलते विवि को 15 अप्रैल तक के लिए बन्द कर दिया है और छात्र-छात्राओं का एक दिन भी खराब न होने देने की घोषणा की है। विश्वविद्यालय बंद के दौरान छात्र छात्राओं को घर बैठे पढ़ाने के लिए नई तकनीकें इस्तेमाल करेगा। ग्राफिक एरा ग्रुप के अध्यक्ष प्रोफेसर डॉ. कमल घनशाला ने बताया कि कोरोना से बचाव के लिए ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सटी और ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सटी के देहरादून व भीमताल परिसर को 15 अप्रैल तक बंद रखने का फैसला किया है। देश के 25 राज्यों, छह केंद्र शासित राज्यों और नेपाल, यमन, ब्राजील, यूगांडा, अंगोला, लाइबेरिया, नाइजीरिया, मालावी समेत नौ अन्य देशों के करीब 17 हजार छात्र-छात्राओं वाले विश्वविद्यालयों को खोलना कोरोना की रोकथाम में बाधक हो सकता है। इसलिए समाज और छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के लिए यह फैसला लिया गया है। डॉ. घनशाला ने कहा कि देश और समाज से अपने सरोकारों के लिए पहचाने जाने वाले ग्राफिक एरा ग्रुप ने आपदा की हर घड़ी में आगे बढ़कर पहल की है। इसके साथ ही छात्र-छात्राओं के भविष्य के प्रति भी ग्राफिक एरा पूरी तरह से संवेदनशील है। इसलिए मिड टर्म एक्जाम ऑनलाईन करा लिए गए हैं और अब छात्र-छात्राओं को नियमित रूप से ऑनलाईन पढ़ाने की व्यवस्था की जा रही है।