जानकारी के अनुसार पौड़ी जनपद के दुगड्डा नगर के एक 26 वर्षीय युवक में कोरोना पॉजिटिव के लक्षण पाए गए। युवक 16 मार्च की रात को कोटद्वार पहुंचा था और बेस अस्पताल में 17 मार्च को युवक केे स्वास्थ्य् की जांच की गई थी। जांच में युवक में शुआरुआती लक्षण दिखाई देने पर युवक को कोटद्वार के बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया था और रिपोर्ट जांच के लिए भेज दिया था।
बुधवार को युवक की जांच रिपोर्ट पहुँची तो युवक के कोरोना पॉजिटिव होना पाया गया। जानकारी के मुताबिक युवक स्वस्थ है और उसे कोई परेशानी नहीं हो रही है। स्वास्थ्य टीम ने युवक के परिजनों की भी जांच भी उसी दौरान कर दी थी और किसी भी परिजन मे कोरोना के कोई लक्षण नहीं पाए गए थे। पौड़ी जनपद में कोरोना का यह पहला मामला पॉजिटिव आया है। गौरतलब है कि देहरादून के दून अस्पताल में भर्ती आईएफएस के। बुधवार को कोरोना की चपेट से बाहर आने की खुशखबरी मिली। युवक में कोरोना के लक्षण मिलने से उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा फिर से 4 हो गई है।