ग्राहकों को ईएमआई में छूट
नई दिल्ली । आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने बैंकों के लिए कई बड़ी राहत का एलान किया। होम लोन , कार लोन या पर्सनल लोन पर आरबीआई ने अहम एलान किया जिसका फायदा लोन लेने वालों को मिलेगा। बैंकों और एनबीएफसी को आरबीआई द्वारा 3 महीने का मोराटोरियम दिया गया है ईसके तहत लोन लेने वाले अगले 3 महीनों तक ईएमआई नहीं देंगे और उनकी क्रेडिट रेटिंग पर कोई असर नहीं होगा और नहीं उनकी क्रेडिट रेटिंग खराब होगी। आरबीआई ने बैंकों को ये सलाह दी है कि वो अगले तीन महीनों तक ग्राहकों से लोन की ईएमआई लेना टाल दें और इस तरह ग्राहकों को राहत देने की मर्जी बैंकों को दे डाली है। माना जा रहा है कि कई बैंक अपने ग्राहकों को ईएमआई के लिए राहत दे सकते हैं जिसका फायदा आम जनता को मिल सकता है.