पूर्व केंद्रीय मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा का निधन
लखनऊ। पूर्व केंद्रीय मंत्री व समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता बेनी प्रसाद वर्मा का निधन हो गया है। बेनी प्रसाद वर्मा लंबे समय से बीमार थे। शुक्रवार शाम को उन्होंने अन्तिम सांस ली। पको बता दें कि समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता बेनी प्रसाद वर्मा पूर्व केंद्रीय मंत्री भी रह चुके हैं। यूपीए के दूसरे कार्यकाल में वह कैबिनेट मंत्री थे। समाजवादी पार्टी नेता व राज्यसभा सदस्य बेनी प्रसाद वर्मा 79 वर्ष के थे। उनके निधन से समाजवादी पार्टी समेत पूरे राजनीतिक जगत में शोक की लहर छा गयी । हर कोई उन्हें यादकर भावुक नज़र आ रहा है।