लॉक डाउन का उल्लंघन,15 गिरफ्तार

लॉकडाउन का उल्लंघन कर रचायी जा रही शादी पुलिस ने रुकवाई, 15 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
देहरादून। लॉकडाउन का उल्लंघन कर रचायी जा रही एक शादी पुलिस ने रुकवा दी। पुलिस ने दूल्हा-दुल्हन, दोनों के पिताओं और ग्रंथी समेत अन्य लोगों को गिरफ्तार कर लिया और थाने ले गयी। इस दौरान कुछ लोग फरार हो गये। पुलिस ने 15 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पकड़े गये लोगों को थाने से ही जमानत दे दी गयी, फरार लोगों की तलाश जारी है।
जानकारी के अनुसार गत दिवस पुलिस को सूचना मिली कि अजीतपुर गुरुद्वारा में मुरादाबाद के मूढ़ापांडे स्थित ग्राम जगरामपुर निवासी अंशप्रीत पुत्री मंजीत सिंह की शादी बाजपुर के बन्नाखेड़ा निवासी सतनाम सिंह पुत्र सरबजीत सिंह से हो रही है। इसकी प्रशासन से कोई अनुमति नहीं ली गयी है, जबकि आयोजन के लिये गुरुद्वारा में कई लोग जुटे हैं। सूचना पर आईटीआई थाना प्रभारी कुलदीप सिंह अधिकारी मौके पर पहुंचे तो शिकायत सही मिली। इस दौरान पुलिस को देख वहां जुटे कई लोग गुरुद्वारा के पिछले गेट से भाग निकले। पूछताछ में ग्रंथी जरनैल सिंह ने भी माना कि वह अंशप्रीत और सरबजीत की शादी करवा रहे थे। पुलिस ने दुल्हन अंशप्रीत, दूल्हा सतनाम सिंह, ग्रंथी जरनैल सिंह, दुल्हन के पिता मंजीत सिंह, दूल्हे के पिता सरबजीत सिंह, अजीतपुर निवासी गुलाब सिंह, आजाद सिंह, जसविंदर सिंह को गिरफ्तार कर लिया और थाने ले गयी। थाने में पूछताछ के बाद पुलिस ने 15 लोगों के खिलाफ धारा 269, 270, 188 और आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 51 के तहत केस दर्ज कर लिया। बाद में आरोपियों को जमानत दे दी गयी। पुलिस के पहुंचते ही दुल्हन की मां बलजिंदर कौर, दूल्हे की मां बलजिंदर कौर (दोनों का नाम एक है), रामपुर के मसवासी स्थित ग्राम चैहद्दा निवासी हीरा सिंह, अजीतपुर निवासी बलविंदर कौर, रामपुर के बिलासपुर निवासी रंजीत कौर, गुरकीरत सिंह और हरप्रीत कौर फरार हो गये। इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *