कल तक सामने आए,नहीं तो होगी सख्त कार्रवाई
देहरादून। पुलिस महानिदेशक अनिल रतूड़ी ने राज्य में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए सख्त करवाई के निर्देश दिए है। डीजीपी रतूड़ी ने तब्लीकी जमात में शामिल हुए जमातियों से 6 अप्रैल तक प्रशासन के सामने आ कर अपनी जानकारी उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा कि ऐसा करने से संक्रमण नहीं फैलेगा और लोग सुरक्षित रहेंगे। डीजीपी ने जमातियों को चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि 6 अप्रैल के बाद कोई पुलिस, प्रशासन की पकड़ में आया तो सख्त कारवाई की जाएगी, साथ ही उसके खिलाफ डिज़ास्टर मैनेजमेंट एक्ट व हत्या के प्रयास की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाएगा साथ ही उन्होंने कहा कि जमातियों से फैले संक्रमण से यदि किसी अन्य व्यक्ति की मौत हुई तो हत्या की धाराओं में केस दर्ज किया जाएगा।