कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ी, 31 मिले पॉजिटिव

देहरादू। उत्तराखंड में पांच और कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इमसें एक अल्मोड़ा और चार देहरादून से हैं। ये सभी लोग दिल्ली की जमात में शामिल होकर लौटे थे। इसके साथ ही अब प्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या 31 पहुंच गई है। देहरादून में संक्रमित मरीजों को सुद्धोवाला स्थित क्वारंटीन सेंटर और दून अस्पताल में रखा गया है। प्रदेश में अब तक आए मरीजों में से पांच मरीज अपने घर ठीक होकर लौट चुके हैं। प्रदेश में अब तक 1141 लोगों के सैंपलों की जांच हो चुकी है जिसमें से 31 केस पॉजिटिव आए हैं। करीब 144 सैंपल की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है।
उत्तराखंड डीजीपी के निर्देश के बाद जमात में गए लोग खुद सामने आ रहे हैं। रुद्रपुर में एसपी सिटी देवेंद्र पिंचा ने बताया कि अब तक जिले में 15 जमाती खुद निकलकर आए हैं। इन सभी का मेडिकल करवा कर क्वारंटीन किया जा रहा है। पुलिस महानिदेशक ने चेतावनी जारी की है कि छिपे हुए जमातियों के पास सोमवार तक पुलिस के सामने आने का आखिरी मौका है। यदि उसके बाद कोई पकड़ा जाता है तो उस पर हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया जाएगा। देहरादून में लगातार मामले बढ़ने के बाद भगत सिंह कॉलोनी, डिफेंस कॉलोनी और कारगी ग्रांट स्थित बस्ती में आवाजाही नियंत्रित करने के बाद रविवार को तीनों ही जगह को सील कर दिया गया। क्षेत्रों की लगभग दस हजार की आबादी अब अपने घरों में बंद है। इससे पहले प्रशासन ने राशन व खाने के प्रबंध कर दिए हैं। कॉलोनियों में सिर्फ सरकारी वेंडर ही राशन लेकर पहुंच रहे हैं। इसके साथ ही रुड़की के पनियाला गांव में भी जमाती कोरोना पॉजिटिव मिलने पर गांव को सील कर दिया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *