हल्द्वानी सब्जी मंडी कल तक बन्द
हल्द्वानी। कोरोना वायरस महामारी के लगातार बढ़ने से जिला प्रशासन ने कुमाऊं की सबसे बड़ी फल और सब्जी मंडी को दो दिनों के लिए बंद रखने के निर्देश दिए हैं। ऐसे में कोई भी फुटकर दुकानदार, व्यापारी और काश्तकार थोक मंडी के बंद होने के कारण न तो सब्जी खरीद सके और न ही फल। सोमवार को ये फल और सब्जी मंडी बंद रही। मंडी मंगलवार को भी बंद रहेगी।
उप जिलाधिकारी विवेक राय ने बताया, कि लॉकडाउन होने के बावजूद थोक मंडी में लोगों की भीड़ लगातार देखने को मिल रही है, जिसे देखते हुए प्रशासन की ओर से ये निर्णय लिया गया है कि मंडी को दो दिनों के लिए बंद रखा जाएगा। फिलहाल ये निर्णय केवल दो दिनों के लिए ही लिया गया है। अगर हालात सामान्य रहे तो इस निर्णय को आगे नहीं बढ़ाया जाएगा। ऐसे में सब्जी मंडी बंद होने की वजह से फल और सब्जी के दामों में उछाल आना लाजमी है। वहीं, मंडी आने वाले लोगों को बंदी होने के कारण वापस होना पड़ा।उपजिलाधिकारी विवेक राय ने बताया, कि यह निर्णय मंडी समिति के सदस्यों और फल सब्जी एसोसिएशन के साथ बैठक के दौरान लिया गया है।