मुख्यमंत्री ने अमर शहीदों को दी अंतिम विदाई

देहरादून। जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के केरन सेक्टर में घुसपैठियों के साथ हुए मुठभेड़ में शहीद हुए जांबाजों को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अंतिम सलामी दी और इन वीर सपूतों को पुष्प चक्र अर्पित कर उन्हें  श्रद्धांजलि दी। सोमवार को शहीद देवेंद्र सिंह का पार्थिव शरीर सेना के हेलीकाप्टर से गुप्तकाशी लाया गया ,जहां मुख्यमंत्री ने शहीद जवान को अंतिम सलामी दी। गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत व केदारनाथ विधायक मनोज रावत ने भी शहीद देवेंद्र को श्रद्धांजलि दी, जिसके बाद सेना के वाहन से शहीद का पार्थिव शरीर उनके गांव के ले जाया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड वीर जवानों की भूमि है, सरकार शहीद के परिवार के साथ खड़ी है। वही  मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र सिंह रावत नेे पौड़ी पहुुँचकर जम्मू-कश्मीर  में घुसपैठियों के मंसूबों को नाकाम करते हुए शहीद हुए जवान अमित कुमार की पार्थिव देह          को कंधा दिया और पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। अमित अपने परिवार का इकलौता पुत्र था अक्टूबर में अमित की शादी होनी थी। घर में इसके लिए तैयारियां चल रही थी। लेकिन विधाता को कुछ और ही मंजूर था। भारतीय सेना के चतुर्थ छाताधारी बटालियन विशेष बल के जवान अमित अंथवाल पुत्र नागेंद्र प्रसाद अंथवाल निवासी ग्राम कोला, विकासखण्ड कल्जीखाल के रहने वाले थे। अमित के पिता नागेन्द्र प्रसाद किसान हैं और उनकी माता भगवती देवी गृहणी है। अमित की दो बड़ी बहनें शोभा और पिंकी की शादी हो चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *