जंगली सुअर ने बुजुर्ग को मार डाला
रुद्रप्रयाग/ देहरादून। रुद्रप्रयाग जनपद के ब्लॉक अगस्तमुनि के क्योंजा घाटी में जंगली सुअर ने बकरियां चुगाने जंगल गए एक बुजुर्ग व्यक्ति पर हमला कर मार डाला। घटना के बाद इलाके में भय बना हुआ है।
जानकारी के अनुसार अगस्त्यमुनि विकासखंड के बाडव गांव के 70 वर्षीय बुजुर्ग कुंदन सिंह नेगी पुत्र गमफाल सिंह नेगी मंगलवार को अपनी 60 बकरिया चुगाने जंगल गए थे। इसी दौरान दोपहर करीब दो बजे घात लगाए जंगली सूअर ने झाड़ियों से निकल कर उनपर अचानक हमला कर दिया। बुजुर्ग के चिल्लाने और शोर मचाने स
पर आसपास के ग्रामीण मौके की तरफ दौड़े। जंगली सूअर बुजुर्ग पर हमला कर रहा था। लोगों के मौके पर पहुँचने व शोर मचाने पर जंगली सूअर बुजुर्ग को छोड़कर भाग गया। सुअर के हमले में बुरी तरह घायल बुजुर्ग को ग्रामीण आनन-फानन में अस्पताल ले जाने के लिए गांव ला रहे थे, लेकिन उन्होंने रास्ते मे ही दम तोड़ दिया। घटना से पूरे गांव में भारी दहशत बना हुआ है। ग्रामीणों ने वन विभाग से जंगली सुअर को मारने की मांग की है।