आपत्तिजनक टिप्पणी करना पड़ा महंगा
चमोली । सोशल मीडिया पर तबलिगी जमात प्रकरण में साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने, आपत्तिजनक टिप्पणी करने और भ्रामक प्रचार करने पर थाना थराली पुलिस ने बीरेंद्र सिंह पुत्र जवाहर सिंह निवासी ग्राम सिलोड़ी नारायणबगड़ के विरुद् आईटी एक्ट के तहत विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर गिरफ्तार किया है। घटना में प्रयुक्त मोबाइल भी पुलिस द्वारा कब्जे पुलिस लिया गया है। थाना प्रभारी सुभाष जखमोला ने बताया कि वर्तमान में कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम को सरकार द्वारा राज्य में लागू लॉकडाउन का अनुपालन एवं कोरोनावायरस कोविड-19 की रोकथाम हेतु सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने तथा सोशल मीडिया के माध्यम से कोरोना वायरस संक्रमण से संबंधित या किसी अन्य प्रकार की भ्रामक सूचना का प्रचार-प्रसार करने वाले व्यक्ति को चिन्हित करने हेतु वर्चुअल पुलिस स्टेशन सोशल मीडिया सेल द्वारा सोशल मीडिया फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, ट्विटर, टिक-टॉक आदि पर नियमित रूप से निगरानी की जा रही है। जनपद में रहने वाले अन्य लोगों पर भी पुलिस की निगाह है जिनके खिलाफ पुलिस गोपनीय जांच कर रही है। जल्द ही उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।