वन्य जीवों की सुरक्षा को वन विभाग मुस्तैद
देहरादून। देवभूमि में जमातियों आने के बाद तेजी से कोरोना के मरीज बढ़े हैं, कुछ जिलों को छोड़कर देहरादून, उधम सिंह नगर और नैनीताल जिलों में सबसे ज्यादा कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या सामने आए है। कोरोना से जीवजंतु संक्रमित न हो इसके लिए प्रशासन, वन विभाग ने कड़े कदम उठाने के साथ ही, कार्य शुरू कर दिया है। कहीं यह महामारी मनुष्य से जानवरों में न पहुच जाए, इसे रोकने को लेकर सरकार, प्रशासन, वन विभाग ने पूरी तैयारियां कर रखी है। खासकर बाघों पर इसका खतरा मंडराने लगा है। खतरे की आहट मिलते ही उत्तराखंड वन विभाग ने सभी राष्ट्रीय पार्कों को रेड अलर्ट जारी कर दिया है। गौरतलब है कि अमेरिका के न्यूयार्क में एक बाघिन के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद राजाजी टाइगर रिजर्व ने रेड अलर्ट जारी किया है। राजाजी टाइगर रिजर्व प्रशासन ने पार्क क्षेत्र से लगी 30 किलोमीटर की सीमा को अति संवेदनशील घोषित किया है। हरिद्वार और देहरादून में आबादी क्षेत्र से लगी करीब 30 किलोमीटर की सीमा को चिह्नित कर अति संवेदनशील घोषित किया गया है। पार्क की संपूर्ण सीमा को पूर्ण रूप से सील कर दिया है। पार्क के अधिकारी भी नियमित रूप से पार्क की सीमा पर गश्त कर रहे हैं।